Breaking News

दरभंगा शहर के बीचों-बीच ठांय-ठांय, दो गुटों में हुई गोलीबारी में 2 गिरफ्तार 2 पिस्टल बरामद

दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक पर वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में गोलीबारी की घटना घटी है। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने मौके पर ही खदेर कर दो आरोपी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है।

मौके पर नगर थाना विश्वविद्यालय थाना एवं कोतवाली थाना की पुलिस सहित सदर एसडीपीओ अनोज कुमार पहुंच कर जायजा ले रहे हैं वही चलाए गए कारतूस के खोखे खोज रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो दो गुटों के बीच गैंगवार शुक्रवार की शाम होने वाला है।

जिसको लेकर नगर थाना विश्वविद्यालय थाना एवं कोतवाली थाना की पुलिस शास्त्री चौक और स्टेशन रोड के पास हनुमान मंदिर के पास खड़ी थी। जैसे गैंगवार में गोली चली उसके बाद पुलिस गैंग के सदस्यों को चारों तरफ से घेर कर खदेरा जहां दो अपराधी दो पिस्टल के साथ पकड़े गए हैं। दोनों अपराधियों को विश्वविद्यालय थाना पर रखकर पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बताने से से परहेज कर रही है।

Check Also

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

Trending Videos