दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक पर वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में गोलीबारी की घटना घटी है। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने मौके पर ही खदेर कर दो आरोपी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर छानबीन कर रही है।
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
मौके पर नगर थाना विश्वविद्यालय थाना एवं कोतवाली थाना की पुलिस सहित सदर एसडीपीओ अनोज कुमार पहुंच कर जायजा ले रहे हैं वही चलाए गए कारतूस के खोखे खोज रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो दो गुटों के बीच गैंगवार शुक्रवार की शाम होने वाला है।

जिसको लेकर नगर थाना विश्वविद्यालय थाना एवं कोतवाली थाना की पुलिस शास्त्री चौक और स्टेशन रोड के पास हनुमान मंदिर के पास खड़ी थी। जैसे गैंगवार में गोली चली उसके बाद पुलिस गैंग के सदस्यों को चारों तरफ से घेर कर खदेरा जहां दो अपराधी दो पिस्टल के साथ पकड़े गए हैं। दोनों अपराधियों को विश्वविद्यालय थाना पर रखकर पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बताने से से परहेज कर रही है।