Breaking News

मुजफ्फरपुर में पत्रकार की गला रेत कर हत्या, फैली सनसनी

 

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने एक पत्रकार का गला रेतकर हत्या कर दी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर गांव की है। मृतक शिव शंकर झा पत्रकारिता के पेशे से जुड़े हुए थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

 

बता दें कि वारदात मनियारी थाना इलाके के माड़ीपुर का है। मंगलवार रात को उनपर चाकू से गोदकर हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानेदार उमाकांत ने पत्रकार शिवशंकर झा की हत्या की पुष्टि की।

 

थानेदार ने बताया कि शिवशंकर झा की चाकू से गोदकर हत्या की गई। गर्दन पर दो जगह चाकू के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

 

मनियारी पुलिस ने बताया कि स्थानीय मुखिया की सूचना पर टीम माड़ीपुर के पाकड़ चौक पर पहुंची थी। वहां शिवशंकर झा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े मिले। उनकी सांसें चल रही थीं। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

Journalist shiv shankar jha file photo

बताया जा रहा है कि जिस जगह वारदात हुई उससे 500 मीटर की दूरी पर ही शिवशंकर का घर है। पाकड़ चौक रात में सुनसान रहता है, इसका फायदा उठाकर किसी ने हत्या की नीयत से उनपर चाकू से वार किया। पत्रकार की बाइक डबल स्टैंड पर सड़क किनारे लगी हुई मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि हत्या से कुछ घंटे पहले ही शिवशंकर झा का गांव में किसी से विवाद हुआ था। मगर ग्रामीण इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

 

Check Also

चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर मुजफ्फरपुर में डिजनी फन वर्ल्ड सह हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ, 11am to 9.30 pm प्रतिदिन ले सकेंगे आनंद

डेस्क : मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर में शुक्रवार से एसोसिएशन व …

Viral Video :: पुलिस का रात के अंधेरे में युवक को दे दना दन, बेरहमी से की पिटाई व गाली-गलौज

देखें वायरल वीडियो… डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो …

मधुबनी टू जयपुर बस एक्सीडेंट इन मुजफ्फरपुर, दर्जनों जख्मी यात्री अस्पताल में भर्ती

डेस्क : दरभंगा के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी बस पलटने की घटना सामने आ …

Trending Videos