Breaking News

नगर पंचायत की बैठक में जानिये क्या हुआ कार्यकर्ताओं के साथ|

नगर पंचायत की सामान्य बैठक में कार्यालय कर्मियों की कार्यशैली पर उठे कई सवाल

नगर पंचायत क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रस्ताव पर हुई जोड़दार चर्चाएं

झंझारपुर मधुबनी(डॉ संजीव शमा) : अनुमंडल कार्यालय सभागार में नगर पंचायत के पार्षदों की सामान्य बैठक का आयोजन
मुख्य पार्षद बीरेंद्र नारायण भंडारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक प्रारंभ होते ही उपमुख्य पार्षद विजय कुमार दास ने सदस्यों द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए प्रस्ताव को कार्यालय कर्मी द्वारा तरजिह नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया । इस पर मुख्य पार्षद श्री भंडारी द्वारा बताया गया कि पूर्व की बातों पर ध्यान न देते हुए नए सिरे से नपं क्षेत्र के विकास में सभी एकजुट होकर योगदान दें।

उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में दिए गए पार्षदों के प्रस्ताव का वे स्वयं अध्ययन कर उस पर समुचित कार्रवाई करेंगे ।बैठक में नगर पंचायत के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर पार्षदों ने कई सवाल खड़ा किये ।कर्मियों की लापरवाही के कारण नगर पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है । पार्षदों ने झंझारपुर नगर पंचायत कार्यालय की व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया । यहां के कर्मियों द्वारा वार्ड पार्षदों की बातों को तरजीह नहीं देना भी नपं के विकास में बाधक है।

इधर पार्षद श्यामनारायण यादव ने बैठक में बताया कि 10 माह पर यह पहला आम बैठक हो रहा है। प्रत्येक माह सामान्य बैठक किया जाना चाहिए। तभी जाकर नपं के समुचित विकास का पहलु सामने आ सकता है। इस बैठक में राज्य योजना मद से चयनित पांच महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण पर भी चर्चाएं की गई। साथ ही बेलाराही गांव के दो प्रतिक्षित सड़कों आरडब्लूडी सड़क से लाल पटवा गाछी होते हुए चंद्रमोहन दास के घर तक एवं हॉस्पीटल रोड से रेलवे लाईन होते हुए अरुण लाल दास के घर तक सड़क के निर्माण का निविदा होने के बाबजूद सरकार द्वारा अंश राशि भेजे जाने पर भी चर्चा की गई।

साथ ही निर्णय लिया गया कि सरकार से इन योजनाओं के बचे हुए राशि की भी मांग की जाए। इसके अलावा नपं क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के निर्माण के साथ ही इस क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रस्ताव पर भी जोड़दार चर्चाएं की गई। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा पूर्व मुख्यपार्षद उषा देवी एवं किरण बरनवाल, वार्ड पार्षदों में श्यामनारायण यादव, कुमरकांत पासवान, वैजयंती देवी, सीताराम राम, सिंघेश्वर राय, सोनू,अमिना खातून, गुणेश्वर राय, लीला देवी, गणेश साह लिपिक खेलानन्द चौधरी आदि मौजूद थे।

Check Also

सशस्त्र-बलों का बाइक से फ्लैग मार्च, पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

डेस्क : पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले …

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …

गर्व :: पीएम मोदी ने झंझारपुर के इस गांव का ‘मन की बात’ में किया जिक्र, कचरे से कमाई का सुखेत मॉडल की देशभर में चर्चा

डेस्क : बिहार के मधुबनी जिले का सुखेत गांव देश में चर्चा में है। रविवार …