Breaking News

“हमर भाषा हमर मान, मैथिली शिक्षा हुए अभिमान” समेत कई नारा पदयात्रा में बुलंद, साहित्यांगन का धरना आज

प्राथमिक शिक्षा में मैथिली की पढ़ाई को लेकर युवाओं ने निकाली पदयात्रा

झंझारपुर मधुबनी(डॉ संजीव शमा) : प्राथमिक शिक्षा में मैथिली की पढ़ाई एवं व्यापक रोजगार उपलब्ध करवाने के मुद्दे पर साहित्यांगन द्वारा 23 दिसम्बर को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया है। महाधरना के सफल आयोजन को लेकर सहित्यांगन ने विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ कोर्ट चौक से लँगड़ा चौक तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का नेतृत्व पवन यादव कर रहे थे। पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने ‘हमर भाषा हमर मान, मैथिली शिक्षा हुए अभिमान’, ‘जखन मैथिली संविधानमे,तखन कियाक नहि मैथिली प्रावधान मे’,’बिहार सरकार खोलू कान, जागि गेल मिथिलाक दलान’, ‘पाठशाला मे मैथिली चाही’ आदि स्लोगनों के साथ चल रहे थे ।

पदयात्रा लँगड़ा चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया । जहाँ नेतृत्व कर रहे पवन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को स्थान दिलाने के लिए साहित्यांगन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा के साथ पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में सभी स्तर के शिक्षण संस्थान में प्रत्येक विषय के पढ़ाई का माध्यम मैथिली हो को जायज ठहराया । साथ ही 23 दिसंबर को पूर्व घोषित महाधरना में जुटने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए जन समूह से शामिल होने की अपील की।

सभा को संबोधित करते हुए आनंद झा ने कहा कि मैथिली भाषा केवल बोलचाल के लिये ही नहीं अपितु पढ़ाई का माध्यम बने इसके लिये सबों को प्रतिबद्ध होना होगा । संस्था के मलयनाथ ने विभिन्न संगठनों एवं विभिन्न समुदायों से मैथिली भाषा की महत्ता रोजगार और मिथिला के विकास के परिप्रेक्ष्य में लोगों से सीधा संवाद किया। मौके पर मलयनाथ मिश्र, पवन यादव, डॉ संजीव शमा,आनंद झा, संतोष झा, शंकर झा, विनय कुमार झा, विकास कुमार, विष्णु विज्ञान झा, नवोनाथ प्रसाद, विक्की सिंह, निशांत भाष्कर, रोहन सिंह, कौशल सिंह, भास्कर चौधरी, मोनू सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Check Also

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …

गर्व :: पीएम मोदी ने झंझारपुर के इस गांव का ‘मन की बात’ में किया जिक्र, कचरे से कमाई का सुखेत मॉडल की देशभर में चर्चा

डेस्क : बिहार के मधुबनी जिले का सुखेत गांव देश में चर्चा में है। रविवार …

मधुबनी रांटी की चंदना दत्त को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षक दिवस को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे पुरस्कृत

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 समारोह 5 सितंबर 2021 …