Breaking News

तबादला :: साल के पहले दिन 23 आईपीएस इधर से उधर, मुंगेर के डीआईजी बने मनु महाराज तो गरिमा मलिक को पटना एसएसपी की कमान

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : साल के पहले ही दिन व्यापक पैमाने पर आइपीएस का ट्रांसफर किया गया है. एक साथ 23 आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. कुंदन कृष्णन एडीजी (मुख्यालय)बनाए गए हैं. 

वहीं, मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है. जबकि गरिमा मलिक पटना की एसएसपी बनी हैं.

23 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची 

  • कुंदन कृष्ण बने एडीजी हेडक्वाटर
  • गरिमा मलिक बनीं एसएसपी पटना
  • दिनेश बिष्ट बने खेल-कूद प्राधिकरण महानिदेशक
  • सुनील कुमार बने होमगार्ड डीजी, साथ ही पुलिस भवन निर्माण का अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार
  • गुप्तेश्वर पांडेय बने ट्रेनिंग डीजी, साथ ही बिहार पुलिस अकादमी राजगीर डीजी का भी प्रभार
  • अरविंद पांडेय बने सुरक्षा आयुक्त
  • एसके सिंघल बने बीएमपी पटना के डीजी
  • अमित कुमार बने रेल पटना एडीजी
  • पारस नाथ बने गृह विभाग के विशेष सचिव
  • सुनील खोपड़े बने पुलिस अभियान महानिरीक्षक
    आतंकवाद निरोधक दस्ता का अतिरिक्त प्रभार
  • गणेश कुमार बने पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वाटर पटना, साथ ही प्रोविजन और बजट अपील का भी मिला चार्ज
  • विनोद कुमार 2 बने भागलपुर आईजी
  • सौरभ कुमार बने पटना रेल आईजी
  • जितेंद्र मिश्रा बने एसटीएफ के डीआईजी
  • मनु महाराज बने मुंगेर के डीआईजी
  • क्षत्र नील सिंह बने दरभंगा के डीआईजी 
  • एम सुनील कुमार बने आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना के डीआईजी 
  • राजेश त्रिपाठी बने पूर्णिया के डीआईजी 
  • अशोक कुमार बने सीआईडी पटना के डीआईजी
  • नवल किशोर सिंह बने स्पेशल ब्रांच डीआईजी
  • मनोज कुमार बने बीएमपी 6 के कमाण्डेन्ट, साथ ही बीएमपी 15 का भी मिला चार्ज
  • विकास बने बीएमपी 7 के कमाण्डेन्ट
  • बाबू राम बने दरभंगा के एसएसपी

पिछले हफ्ते ही मनु महाराज समेत 2005 बैच के 6 आईपीएस को डीआईजी के रुप में प्रमोशन मिला था. मनु महाराज हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई शिमला से हुई है, इसके बाद इन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और इसी दौरान जेएनयू से एन्वायरन्मेंटल साइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन भी किया. यूपीएससी क्लियर कर आईएएस रैंक मिलने के बावजूद उन्होंने आईपीएस को चुना. उन्हें बिहार कैडर मिला. अपनी सिंघम स्टाइल और मूंछों की वजह से भी वे चर्चा में रहने हैं.

वहीं, दरभंगा एसएसपी गरिमा मलिक को 1 जनवरी 2019 के प्रभाव से सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिली थी. जिसके बाद वे पटना की नई एसएसपी बनाई गई हैं. बता दें कि गरिमा मलिक अभी दरभंगा में एसएसपी हैं. वे पहली बार नवंबर 2011 से मार्च 2013 तक दरभंगा की एसएसपी रह चुकी हैं. वहीं, दूसरी बार अक्टूबर 2018 में उन्हें दरभंगा का एसएसपी बनाया गया था.

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

BPSC TRE 3.0 :: शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक को लेकर लिया बड़ा फैसला

डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *