लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) : वर्ष 1989 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस पीवी रामाशास्त्री ने सोमवार को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पदभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। पुलिस को सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

इससे पहले पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के समय से वह यह पद संभाल रहे थे। एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर रहते हुए वह डीजी पद पर प्रोन्नत हो गए थे।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
अब उन्हें डीजी जेल के पद पर भेज दिया गया है।
वाराणसी जोन के एडीजी पद से स्थानान्तरित होकर आए रामाशास्त्री सुलतानपुर, हाथरस, बलिया, एटा व फर्रूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सीबीआई और एनआईए में भी लंबे समय तक काम किया है।