लखनऊ (मुकेश कुमार) : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर एक टप्पेबाज ने सवारी बन बैटरी रिक्शा पर बैठ चालक को झांसा दे बैट्री रिक्शा लेकर रफूचक्कर हो गये । पीड़ित ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

मुराइन खेड़ा भदरूख बंगला बाजार निवासी पीयूष रावत पुत्र ललन प्रसाद पेशे से बैट्री रिक्शा चलाते है । पीड़ित के मुताबिक रविवार दोपहर 12:00 बजे ओमेक्स मोड़ के पास एक युवक ने सेक्टर एन चलने के लिऐ रिक्शे पर बैठ गया एक मार्बल शाप के पास रिक्शा रुकवा दस मिनट में आने की बात कह दुकान में चला गया इसी दौरान वह पानी पीने
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
रिक्शा छोड़ हैंडपंप के पास गया था लौटकर देखा तो रिक्शा गायब था दुकान के भीतर जाकर दुकानदार से पूछा तो दुकानमालिक ने बताया कि वह तो रिक्शा लेकर चला गया है । पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास होने पर स्थानीय थाना आशियाना पर पहुँचकर लिखित शिकायत की है । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।