लखनऊ (राम किशोर रावत) : मलिहाबाद के कनार गांव में स्थित विद्यालय विद्यास्थली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक उर्वशी सहनी भाजपा,कांग्रेस और सपा के प्रवक्ता रहे छात्र छात्राओ के साथ राजनैतिक दलों के प्रवक्ताओं महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा की। गोष्ठी के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूक करना है।
विभिन्न समुदायों के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत आचार विचार और बातचीत के द्वारा उनकी समस्या व समाधन किया जाना ताकि वे बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा करने का संकल्प ले और विरोध भी करें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्व समाज की बालिकाओं को जागरूक करना। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुषा शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यशाला में युवा भारतीय संविधान के पहलुओं को समझे और अपने जीवन मे शामिल करने का प्रयास करें।अभिभावक पंकज गुप्ता ने बताया कि युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए नित ऐसी गोष्ठी का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन सहित ,अभिभावक व सैकड़ो छात्र छात्राएं शामिल रही।
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गीता पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हुए बताया कि भारत देश महिला प्रधान देश है समय समय पर महिलाओं ने राष्ट्रहित में अपने प्राण न्योछावर कर दिये साथ ही महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण की बात कही।