दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में दरभंगा में कुल 1261, जिनमें 40 चलन्त सहायक मतदान केन्द्र तथा मूल मतदान भवन/परिसर में 99 प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं, जिसपर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
नये सहायक मतदान केंद्र का विवरण इस प्रकार है :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 120, 79-गौड़ाबौराम में 101, 80-बेनीपुर में 133, 81-अलीनगर में 123, 82-दरभंगा ग्रामीण में 133, 83-दरभंगा में 145, 84-हायाघाट में 100, 85-बहादुरपुर में 145, 86-केवटी में 119 तथा 87-जाले में 142 कुल 1261 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
चलन्त मतदान केन्द्रों का विवरण इस प्रकार हैं :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 08, 79-गौड़ाबौराम में 13, 81-अलीनगर में 01, 82-दरभंगा ग्रामीण में 03, 83-दरभंगा में 07, 85-बहादुरपुर में 02 तथा 86-केवटी में 06 है।
1261 सहायक मतदान केन्द्रों में 1144 मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र भवन परिसर में बनाये गए हैं। जिसका विवरण निम्नलिखत हैं :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 110, 79-गौड़ाबौराम में 92, 80-बेनीपुर में 116, 81-अलीनगर में 116, 82-दरभंगा ग्रामीण में 132, 83-दरभंगा में 111, 84-हायाघाट में 95, 85-बहादुरपुर में 129, 86-केवटी में 104 तथा 87-जाले में 139 है।
मूल मतदान केन्द्र से बाहर बनाये गए 117 सहायक मतदान केंद्रों का विवरण इस प्रकार है :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 10, 79-गौड़ाबौराम में 09, 80-बेनीपुर में 17, 81-अलीनगर में 07, 82-दरभंगा ग्रामीण में 01, 83-दरभंगा में 34, 84-हायाघाट में 05, 85-बहादुरपुर में 16, 86-केवटी में 15 तथा 87-जाले में 03 है।
ऐसे मूल मतदान केन्द्र की संख्या – 99 हैं, जो सहायक मतदान केन्द्र के भवन/परिसर में जगह नहीं रहने के कारण स्थानांतरित नहीं किया गया है, जिनका विवरण निम्नलिखित है :- 78-कुशेश्वरस्थान (अ0जा0) में 07, 79-गौड़ाबौराम में 06, 80-बेनीपुर में 15, 81-अलीनगर में 03, 83-दरभंगा में 34, 84-हायाघाट में 03, 85-बहादुरपुर में 16, 86-केवटी में 13 तथा 87-जाले में 02 है।