डेस्क : आठ दिनों के बाद भी खाद्य तेल व्यवसायी छोटन चौधरी की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित गोला रोड के व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। व्यवसायियों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नारेबाजी करते हुए अविलंब व्यवसायी की बरामदगी की मांग की। सड़क जाम के कारण गोला रोड से बनारस बैंक चौक जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक ठप हो गया।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
इससे लोगों को परेशानी हुई। बांके साह चौक निवासी छोटन चौधरी के पुत्र पंकज ने बताया कि पिता के गायब होने के संबंध में 11 मई को नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।
शहर व आसपास के इलाकों में उनकी खोजबीन की। पुलिस ने भी मोबाइल नेटवर्क व सीसीटीवी कैमरों के सहारे खोजबिन की। लेकिन, उनका पता नहीं चल रहा है।