डेस्क : आठ दिनों के बाद भी खाद्य तेल व्यवसायी छोटन चौधरी की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित गोला रोड के व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। व्यवसायियों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नारेबाजी करते हुए अविलंब व्यवसायी की बरामदगी की मांग की। सड़क जाम के कारण गोला रोड से बनारस बैंक चौक जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक ठप हो गया।
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
- आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
- दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
इससे लोगों को परेशानी हुई। बांके साह चौक निवासी छोटन चौधरी के पुत्र पंकज ने बताया कि पिता के गायब होने के संबंध में 11 मई को नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।
शहर व आसपास के इलाकों में उनकी खोजबीन की। पुलिस ने भी मोबाइल नेटवर्क व सीसीटीवी कैमरों के सहारे खोजबिन की। लेकिन, उनका पता नहीं चल रहा है।