Breaking News

दिल्ली टू मधुबनी यात्रियों से भरी वॉल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत 50 घायल देखें पूरी लिस्ट

डेस्क : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उन्नाव के बांगमऊ के पास हुआ है। यात्रियों से भरी वॉल्वो बस तेज रफ्तार में थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात को शुरू करवाया। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है। खबर के मुताबिक, वॉल्वो बस नंबर UP83BT 4106 गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जा रही थी। बस में सवार ज्यादातर यात्री बिहार और हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं।

इस घटना में मनीष पुत्र विष्णु (10) मधुबनी बिहार, नंदिनी कुमार पुत्र विनोद कुमार (7) मधुबनी बिहार, रंजीत पुत्र दुखी लाल मेहता डल्लापुर मधुबनी बिहार व दो लड़कियों की मौत हुई है।

वहीं घायलों में रंजीत पुत्र दुखी लाल मेहता (24) ग्राम सुपौल जिला मधुबनी बिहार, अंजली पुत्री रंजीत (7), चंदिका पुत्री रंजीत (5), राम विनोद यादव पुत्र बिंदेश्वर (38) गुरुग्राम हरियाणा, बलराम यादव पुत्र सुदामा (34) पटेल नगर गुरुग्राम हरियाणा, रामबाबू पुत्र हरिकिशन यादव (35) हरियाणा, ऋषि पुत्र राम बाबू (1) हरियाणा, सरस्वती पुत्री रामबाबू (10) हरियाणा, परशुराम मंडल पुत्र रामविलास (24) वरमोत्रा राघवपुर बिहार, संतोष मंडल पुत्र हनुमानी मंडल (25) बिहार, राजकिशोर मंडल पुत्र हनुमानी मंडल (35) बिहार, बेबी पत्नी विनोद कुमार (26) मधुबनी बिहार, विष्णु पुत्र रामप्रसाद (35), वंदना पुत्री विनोद कुमार (एक), चंद्रिका पुत्री रंजीत (5) सुपौल, अंकित पुत्र रंजीत यादव (1), रीता पुत्री विष्णु (28) सुआ पट्टी बिहार, उदय शंकर पासवान पुत्र भिखारी (35) ढाई घाट मुजफ्फरपुर बिहार, शिवकली पत्नी रामबाबू (32) गुड़गांव हरियाणा, सुनीता देवी पत्नी रंजीत (40) डल्लापुर मधुबनी बिहार, श्रीकांत पुत्र गोपीचंद (30) विष्णुपुर दक्षिण टोला बघोना देवरिया उत्तर प्रदेश आदि शामिल हैं।

Check Also

आपके काम की खबर :: अब घर बैठे व्हाट्सएप से करें बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत, ये है व्हाट्सएप नंबर…

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : दरभंगा के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास …

गर्व :: पीएम मोदी ने झंझारपुर के इस गांव का ‘मन की बात’ में किया जिक्र, कचरे से कमाई का सुखेत मॉडल की देशभर में चर्चा

डेस्क : बिहार के मधुबनी जिले का सुखेत गांव देश में चर्चा में है। रविवार …

मधुबनी रांटी की चंदना दत्त को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षक दिवस को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे पुरस्कृत

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 समारोह 5 सितंबर 2021 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *