माल / लखनऊ (रामकिशोर रावत) : मंगलवार सुबह काकराबाद गांव के पास स्थित बेता नाले के पास राहगीरों ने गद्दे में कोई वस्तु पडी देखी जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी।प्रधान ने घटना की सूचना माल पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग न लगने पर शव का पँचनामाभर शव को पोस्ट मार्टम के लिये लखनऊ भेज दिया।युवक का शव मिलने की सूचना पर मलिहाबाद थाने के छोटी कसमण्डी/ कसमण्डी खुर्द निवासी मो0उस्मान जिनका बेटा मोहम्मद रुबील सोमवार को पासपोर्ट कार्यालय में डॉक्टरी जांच के लिये कह कर घर से लखनऊ गया था।जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटा था।
माल मेंअज्ञात शव मिलने की सूचना के चलते घर वाले मो0रुबील का पता करने माल थाने पहुंचे और फोटो देखकर पहचान अपने बेटे मोहम्मद रुबील के रूप में की।
मंगलवार प्रातः थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव स्थित बेहता नाले में शौच गये राहगीरों ने गद्दे में बंधी पड़ी कोई वस्तु देखी,जिसकी सूचना लोगों ने ग्राम प्रधान शिवबालक रैदास को दी।प्रधान ने यह सूचना माल पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गद्दे की रस्सीखोल कर देखा तो गद्दे के अंदर चादर में किसी युवक का शव लिपटा हुआ था।जिसके चेहरे पर चाकुओं से गोदकर हत्या किये जाने की तरफ इंगित कर रहे थे।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
पुलिस ने पास पड़ोस के गांवों के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।अंततःपुलिस ने पँचनामाभर शव को पोस्ट मार्टम के लिये लखनऊ भेज दिया।अज्ञात शव मिलने की खबर इलाके मे आग कि तरह फैली तो मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमण्डी खुर्द गांव निवासी मो0उस्मान जिनका पैंतीस वर्षीय बेटा मो0रुबील सोमवार को लखनऊ पास पोर्ट बनवाने के लिये डॉक्टरी जांच कराने को लखनऊ कहकर गया था।जो मंगलवार सबेरे तक भी घर नहीं लौटा था।
अज्ञात शव की खबर से माल थाने पहुंचे और मृतक का फोटो देखकर अपने बेटे मो0रुबील के रूप में की।इससे पहले पुलिस ने ग्राम प्रधान शिवबालक की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर शव बेहता नाले में फेंके जाने की तहरीर दी थी।जिसपर मुकदमा लिखने की पुलिस तैयारी कर ही रही थी।इस बीच शव की पहचान हो जाने से तहरीर मृतक के भाई वसीम अकरम ने दी है।जिसमें प्रेमिका सोनी रैदास और झोलाछाप डॉ0श्याम कुमार सामिल हैं।ग्रामीणों के मुताबिक सोनी कुछ वर्ष पहले मो0रुबील की मित्रता चर्चा में रही थी लेकिन रुबील का बिवाह होने से सोनी ने अपना रास्ता झोलाछाप डाक्टर के साथ चुन लिया और लखनऊ के दुबग्गा में कहीं विवाहित झोलाछाप डाक्टर के संरक्षण में रह रही है।पुलिस के मुताबिक जब मो0 रुबील सोमवार को घर से लखनऊ के लिये निकला तो उसने पुरानी प्रेमिका के मोबाइल पर की बार काल की ओर अन्तिम काल की लोकेशन साढ़े चार बजे लगभग की है।फिर मो0रुबिन का फोन स्विचऑफ बताने लगा।मृतक रुबील के एक बेटी हैऔर परिवार में अन्य तीन भाई व माता पिता भी हैं रुबील घर पर दर्दोजी का अड्डा चलता था।जो सऊदिया जाने की तैयारी में लगा था।सोमवार को लखनऊ घर से तेरह हजार रुपये लेकर निकला था।उसका मोबाईल और रुपये गायब हैं।