माल / लखनऊ (रामकिशोर रावत) : माल इलाके के केड़ौरा गांव में मंगलवार सुबह आम की बाग में युवक का शव गमछे के सहारे फंदे से लटकता शौच गये ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना परिवार जनों को दी। परिवारी जनों ने घटना की सूचना माल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पँचनामाभर पोस्ट मार्टम के लिये लखनऊ भेज दिया।भाई ने थाने पर दी गयी तहरीर में गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके के केड़ौरा निवासी मजदूर पन्ना रावत रोजाना मजदूरी करने लखनऊ शहर जाता था।सोमवार को भी वह मजदूरी करने शहर गया था।लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा।घरवालों ने समझा कि हो सकता है कि काम करने की जगह ही रुक गया होगा।ग्रामीण जब मंगलवार को बागों की तरफ गये तो भगवानदीन की आम की बाग में देखा कि पन्ना का शव डाल में गमछे के सहारे फाँसी के फंदे से लटक रहा है।जिसकी सूचना पन्ना के भाइयों को दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने घटना की जानकारी माल पुलिस को दी।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पँचनामाभर पोस्ट मार्टम के लिये लखनऊ भेज दिया।मृतक के दोनों मोबाइल फोन पैसे और चप्पल गायब है।मृतक पन्ना अपने छह भाइयों में पांचवे नम्बर का था।सबसे बड़ा भाई गंगा ,जगनू, छोटा,सुरेश और बनवारी उर्फ कुच्ची हैं।बनवारी ने थाने पर तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।इनमें हुबलाल पासी उनका बेटा राकेश और रामगोपाल पासी और उसका बेटा छोटू सामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक की हत्या करने के बाद फिर शव को रूमाल से बांधकर पेड़ कि डाल से लटकाया गया है क्योंकि मृतक युवक के पास मोबाइल व अन्य सामान ना मिलने से भी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। इस संबंध में एस एस आई राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।