लखनऊ (सूरज अवस्थी) : नगराम थाना क्षेत्र की समेसी फीडर से भवानी खेड़ा वन देवी मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही किसानों व आम लोगों पर भारी पड़ रही है। खंभों पर लटक रहे ढीले तार हवा के झोंके से सट जाते हैं तथा
इनसे निकली ¨चगारी से भड़की आग विनाश का कारण बनती है। इन दिनों आगजनी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। लटकते ढीले तार गांव में लगने वाली आग का बड़ा कारण बन रहे हैं। वर्षो पूर्व खंभों पर ताने गए तार जगह-जगह झूल रहे हैं। विभाग को इन ढीले तारों को कसने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। इसका खामियाजा हर साल खासकर गर्मियों में आमजन को भुगतना पड़ता है। बिजली विभाग के कर्मचारियों के पास हाईटेंशन लाइन जोकि हरे पेड़ों से लगातार स्पार्किंग करती रहती है लाइन की साफ सफाई करने का समय नहीं है तेज हवा के झोंकों से ढीले तार आपस में सट जाते हैं जिससे निकली ¨चगारी नीचे सूखे पत्ते
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
या सूखी फसल पर गिर कर आग लगने का कारण बनती है। बीते 19 अप्रैल को निगोहा थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव के लखना खेड़ा पूर्वी सिरे पर स्थित खेतों में लगी आग का कारण खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन ढीले तार ही थे। जिसमें आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर राख हो गई थी, ग्रामीणों के मुताबिक विभाग से बार-बार तारों को कसने को कहा जाता है लेकिन बड़ी मुश्किल से फाल्ट ठीक करने वाले कर्मचारियों को ढीले तारों को कसने की फुर्सत कहा हैं। यदि बिजली विभाग तारों को कसे जाने का एक अभियान शुरू कर दे तो भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है।