Breaking News

निगोहा क्षेत्र में बढ़ रहा आवारा सांडों का आतंक, गंभीर रूप से जख्मी किसान अस्पताल में भर्ती

मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र में इन दिनों आवारा सांडों का आतंक चरम पर है आज आवारा सांड ने फिर निगोहां क्षेत्र के पैरीसालपुर गांव के रहने वाले राजा राम पर हमला किया है आवारा सांड के हमले से राजा राम को काफी चोटें आई हैं और उनका पैर

फैक्चर हुआ है जिससे राजा राम को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है इन आवारा साडो ने एक डेढ़ महीने में कई लोगों पर हमला कर कई किसानों को घायल कर चुके हैं जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं इन दिनों किसान धान का पौध तैयार करने में व्यस्त हैं वही निगोहा क्षेत्र के कुछ किसानों ने बताया कि इन आवारा जानवरों के डर से हम लोग अभी तक धान की पौध नहीं की है क्योंकि रोज इन आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जबकि सरकार ने इन आवारा जानवरों को रोकने के लिए गौशालाओं का इंतजाम किया था लेकिन यह गौशालाए प्रधानों की मिलीभगत से सही से नहीं चल पा रही हैं इसीलिए कई जगह तो गौशालाओं से जानवर छोड़ भी दिए गए हैं जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान हैं और यही आवारा जानवर फसलों को बर्बाद करने में लगे हुए हैं जबकि किसान रात दिन एक कर ऐसी भीषण गर्मी में फसलों

को बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं और आवारा जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन किसान बेबस होकर कुछ नहीं कर पा रहा है जबकि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार किसानों को लेकर बड़े बड़े वादे करती है लेकिन यह वादे पूरी तरीके से खोखले साबित हो रहे हैं अगर यही हाल रहा तो एक दिन ऐसा आएगा कि किसान के बच्चे ना तो पढ़ाई कर पाएंगे और ना ही बेहतर सुविधाएं मुहैया किसानों को हो पाएंगी क्योंकि किसान खेती पर ही निर्भर रहता है और उनके घर का सारा खर्च इसी खेती से चलता है अगर यही हाल रहा तो किसान आत्महत्या करने पर पूरी तरीके से मजबूर हो जाएंगे इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द आवारा जानवरों के लिए कोई सख्त कदम उठाए जिससे किसानों को कुछ निजात मिल सके।

Check Also

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर

– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …