Breaking News

मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई छात्रा की मौत पर बवाल, ‘पुलिस मुर्दाबाद’ के लगे नारे

मुजफ्फरपुर : मंगलवार की अहले सुबह अहियापुर में जिंदा जलाई गई छात्रा की मौत की खबर मिलते ही पूरा शहर उबल पड़ा। आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई। सड़कों पर  टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बैरिया चौक के साथ ही  पटना-मोतिहारी-दरभंगा एनएच को पूरी तरह से जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों के सामने  ‘अहियापुर पुलिस मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शकारी आमने-सामने हैं।

गौरतलब है कि 10 दिन पहले अहियापुर के नाजिरपुर गांव में दबंगों ने एक लड़की को जिंदा जला दिया था। 10 दिनों के इलाज के बाद मंगलवार की देर रात पटना के एक बर्न अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से लेागों में पुलिस के प्रति गुस्सा था मगर मौत की खबर के बाद लोगों का आक्रोश और भड़क गया। फिलहाल हजारों की संख्या में लोग सड़क पर आकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आरोपियों को  फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।  

प्रदर्शनकारियों में आम लोगों के अलावा विभिन्न महिला और सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए शहर में बड़ी संख्या में आरएएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। माना जा रहा है कि लड़की का शव आने के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है। परिजनों के अनुसार वे लेाग लड़की का दाह संस्कार मुजफ्फरपुर में करना चाह रहे हैं जबकि पुलिस पटना में ही शव जलाने का दबाव बना रही है। 


प्रदर्शनकारियों में पुलिस के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लेागों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण लड़की की जान गई है। छेड़खानी और परेशान करने की बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं। आरोपी राजा राय की मन बढ़ता गया और एक दिन लड़की के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया। 

Check Also

मुफ्त राशन :: 8 लाख 30 हजार लाभुकों को मुुफ्त में गेहूं-चावल बांटा बीते माह यह जिला

डेस्क : बिहार के एक जिले में बीते जून माह में 8 लाख से अधिक …

मुजफ्फरपुर के बॉलीवुड एक्टर की संदिग्ध मौत, मुंबई पुलिस ने एफआईआर नहीं किया दर्ज

डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तूल पकड़े हुए हैं. …

प्रशिक्षु महिला दारोगा को ओपी प्रभारी द्वारा धक्का मारकर गलत व्यवहार करना पड़ा महंगा, जांच शुरू कार्रवाई तय

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली ओपी में तैनात प्रशिक्षु …