Breaking News

नहरे सुखी नलकूप ख़राब, पानी के लिए त्राहिमाम

बीकेटी/लखनऊ।बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में नैहरे सुखी नलकूप खराब कई वर्षों से डालीगंज राजबहा नहर की सफाई नहीं की गई बीच बीच में नैहरे पट सी गई है ऐसे में शासन प्रशासन वह भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्यान किसानों के प्रति नहीं जा रहा है गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दो दो

बार सरकार बन गई है जहां एक तरफ किसानों में खुशी की लहर दौड़ी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है किसानों के लिए खुशहाली लाएगी लेकिन ऐसा कुछ प्रदेश या क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है कि खुशहाली की जगह किसानों के प्रति बदहाली ही बदहाली साबित होती दिखाई दे रही है वही ऐसा ही एक मामला ग्राम जलालपुर में देखने को मिला जहां पर कई वर्षों से सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी नलकूप की नालियां चोक पड़ी है नलकूप संख्या 146 की कुंडी जो राम मदन सिंह सन ऑफ सरगी काशी नरेश सिंह की मोड़ पर बनी थी पाइप लाइन कट जाने के कारण कई वर्षो से बंद पड़ी है स्थानीय नागरिकों ने कई बार शासन-प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया गया लेकिन बड़ी ही दिलचस्प बात यह है कि । शासन-प्रशासन के अधिकारी बैठे धृतराष्ट्र आज तक पाइपलाइन को खुलवाने की जहमत भी नहीं जुटा पाए। छोटे भैया किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है जहां खेतों में किसान अपनी आम

जरूरतों को पूरा करने के लिए खेतों में बॉय सब्जियों के माध्यम से दिनचर्या जीविका का साधन बना कर चल रहे हैं खेतों में बॉय हरी-भरी सब्जियां तरोई लव की कद्दू केला भिंडी मेंथा गन्ना आदि फसलें सूखने की कगार पर हैं जलालपुर में बना यह सरकारी नलकूप दर्शा रहा है कि कौन अधिकारी या शासन में बैठे मोदी या योगी जी हमको कब ठीक करवाएंगे और हमारी बंद पड़ी ना लिया कब खुलवा कर छोट भैया किसानों के खेतों में पानी जाएगा । किसानों का एक ही मात्र सहारा था। सरकारी नलकूप वह भी बंद हुआ चौक नालियां पड़ी हैं । और डालीगंज रजबहा नहर विभाग के द्वारा बनाई गई नहरों में पानी भी नहीं आ रहा है इस स्थिति में क्षेत्रीय किसान अब जाए तो जाए कहां।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …