बीकेटी/लखनऊ।बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में नैहरे सुखी नलकूप खराब कई वर्षों से डालीगंज राजबहा नहर की सफाई नहीं की गई बीच बीच में नैहरे पट सी गई है ऐसे में शासन प्रशासन वह भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्यान किसानों के प्रति नहीं जा रहा है गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दो दो
बार सरकार बन गई है जहां एक तरफ किसानों में खुशी की लहर दौड़ी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है किसानों के लिए खुशहाली लाएगी लेकिन ऐसा कुछ प्रदेश या क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है कि खुशहाली की जगह किसानों के प्रति बदहाली ही बदहाली साबित होती दिखाई दे रही है वही ऐसा ही एक मामला ग्राम जलालपुर में देखने को मिला जहां पर कई वर्षों से सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी नलकूप की नालियां चोक पड़ी है नलकूप संख्या 146 की कुंडी जो राम मदन सिंह सन ऑफ सरगी काशी नरेश सिंह की मोड़ पर बनी थी पाइप लाइन कट जाने के कारण कई वर्षो से बंद पड़ी है स्थानीय नागरिकों ने कई बार शासन-प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया गया लेकिन बड़ी ही दिलचस्प बात यह है कि । शासन-प्रशासन के अधिकारी बैठे धृतराष्ट्र आज तक पाइपलाइन को खुलवाने की जहमत भी नहीं जुटा पाए। छोटे भैया किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है जहां खेतों में किसान अपनी आम
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
जरूरतों को पूरा करने के लिए खेतों में बॉय सब्जियों के माध्यम से दिनचर्या जीविका का साधन बना कर चल रहे हैं खेतों में बॉय हरी-भरी सब्जियां तरोई लव की कद्दू केला भिंडी मेंथा गन्ना आदि फसलें सूखने की कगार पर हैं जलालपुर में बना यह सरकारी नलकूप दर्शा रहा है कि कौन अधिकारी या शासन में बैठे मोदी या योगी जी हमको कब ठीक करवाएंगे और हमारी बंद पड़ी ना लिया कब खुलवा कर छोट भैया किसानों के खेतों में पानी जाएगा । किसानों का एक ही मात्र सहारा था। सरकारी नलकूप वह भी बंद हुआ चौक नालियां पड़ी हैं । और डालीगंज रजबहा नहर विभाग के द्वारा बनाई गई नहरों में पानी भी नहीं आ रहा है इस स्थिति में क्षेत्रीय किसान अब जाए तो जाए कहां।