लखनऊ (मुकेश कुमार) : एक तरफ जहां वर्तमान योगी सरकार एवं इसके मंत्री सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे हैं। वहीं राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर, सेकंड क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों के नालों की अभी तक सफाई शुरू भी नहीं हुई है और यदा कदा कहीं शुरू भी करा दिया गया है तो हफ्तों से शिल्ट नालों के किनारों पर ही पड़ी हुई है। जहां जानवरों व सड़क की गाडियों से पुनः नालों में ही भर रही हैं।
आश्रम रोड समेत कानपुर रोड के एक बड़े भाग तक इन मलबों को नालों से निकाला ही नहीं गया है। और कहीं निकाला भी गया है तो हफ्तों से शिल्ट उठाया ही नहीं गया है। यहां बताते चले कि वर्तमान कार्यदाई संस्था के पास पर्याप्त कर्मचारी की उपलब्धता नहीं होने के कारण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित है। जरूरत है सरोजनी नगर के इन क्षेत्रों में बरसात से पहले यहां के नालों की सफाई व्यवस्था पूरी की जाए। आपको बताते चलें कि सरोजनी नगर सेकंड के ज्यादातर मोहल्ले सालों भर जलभराव की
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
चपेट में रहते हैं। ज्यादातर इलाकों की सड़कें सालों भर जलमग्न एवं नालियां पूरी तरह बजबजाती रहती है। क्षेत्रीय पार्षद के सामने की रोड को लिया जाए तो यह रोड सालों भर सीवर के पानी से जलमग्न रहती हैं जिस पर जनप्रतिनिधियों की ध्यान तक नहीं जाती है यूं कहे तो जानबूझकर भी अनदेखा कर देते हैं। इन क्षेत्रों में जलनिकास की बहुत बड़ी समस्या है। जिसे ठीक किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। जरूरत है यहां बृहद जल निकास व्यवस्था की जिससे इन क्षेत्रों में सीवर जल निकासी बाधित न हो।