लखनऊ ( धीरेन्द्र मिश्रा ) : इस भीषण गर्मी मे लोग अपने को सुरक्षित रखने के लिए छाया और ठंडा पानी खोजते है जबकि इस तपती धूप मे लोगो का हाल बेहाल है लोग इससे बचने के लिए कही छाता तो कही गमछा लेकर चल रहे है कई जगहो पर देखने को मिल रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता लोग कई स्थानो पर पेयजल की व्यवस्था भी कर रहे है यानी हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह रह कर अपने और अपने परिवार को इस तपती धूप से बचाने मे लगा है स्कूलो मे भी छूट्टिया चल रही है जिसकी वजह से लोग दोपहर मे घरो से बहुत ही मुश्किल मे निकलते है इस भीषण गर्मी को देखते हुए चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम कुमारी सिंह ने एक अनूठी पहल कि शुरूआत कि है उन्होने पंक्षियो के लिए भी दाना-पानी की व्यवस्था की है
जिसके लिए उन्होने पेड़ो मे ऐसे गमले बांधे है जिससे पंक्षियो के लिए दाना-पानी भरा जा सके और उन्हे यह पानी आराम से मिलता रहे जब इस पहल के बारे मे ओम कुमारी से बात कि गई तो उन्होने बताया कि जैसे इन्सानो को इस तड़पती धूप मे पानी की जरूरत पड़ती है वैसे ही ये हमारी चिड़िया भी है जो पानी के बिना छटपटाती है इस लिए मैने इस पहल कि शुरूआत कि है और सभी लोगो से अपील भी कर रही हू कि वह अपने अपने घरो मे छतो पर, गमलो मे, गायो और जानवारो के लिए घरो के बाहर पानी जरूर रखे पानी रखने के साथ ही उसकी देखरेख भी जरूरी है कि पानी खत्म होने पर उसमे फिर से पानी डाला जा सके जिससे इस भीषण गर्मी मे उनकी प्यास बुझती रहे ये बिन बोलते पंक्षी है इनकी रक्षा और देख रेख भी हमारी जिम्मेदारी है इस पर लोगो को आगे निकल कर आना चाहिए।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इस पहल की शुरूआत हाल ही मे चैतन्य वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्ष ओम कुमारी सिंह ने सेव बर्ड-सेव नेचर कार्यक्रम का आयोजन लोहिया पार्क मे किया था जिसमे लोहिया पार्क मे चिड़ियो के लिए मिट्टी के बर्तनो मे दाना-पानी की व्यवस्था की थी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश सुलखान सिंह रहे।