Breaking News

भारत सरकार के सचिव आलोक प्रेम नागर ने लालपुर गांव में बने लर्निंग सेंटर का किया निरीक्षण

सूरज अवस्थी : लखनऊ। मोहनलालगंज ब्लाक के ओडीएफ ग्राम पंचायत लालपुर में भारत सरकार के सचिव आलोक प्रेम नागर के द्वारा पंचायत लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया गया  और सभी के द्वारा वृक्षारोपण भी लालपुर में किया गया और गांव की साफ सफाई के बारे में भी जानकारी ली गई गांव की साफ सफाई के बारे में देखकर सफाई कर्मियों की भी तारीफ की और सबसे ज्यादा श्रेय  प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह को जाता है  क्योंकि गांव को साफ और स्वच्छ बनाने की मुहिम प्रधान ज्ञानेंद्र द्वारा ही सबसे पहले छेड़ दी गई थी प्रधान ज्ञानेंद्र ने यह सपना देखा था कि हमें अपने गांव को पूरी तरीके से साफ और स्वच्छ बनाना है और ज्ञानेंद्र प्रधान ने यह कर भी दिखाया और अपने गांव का नाम ज्ञानेंद्र प्रधान ने रौशन भी कर दिया इसलिए यह श्रेय सबसे ज्यादा ज्ञानेंद्र प्रधान सिंह को जाता है

भारत सरकार के सचिव आलोक प्रेम नागर ने गांव को स्वच्छ देख सफाई कर्मियों की तारीफ की उन्होंने कहा कि वाकई लालपुर गांव स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है अगर ऐसे ही सारे गांव में सफाई हो तो हकीकत में एक दिन भारत स्वच्छता की श्रेणी में आ जायेगा लालपुर गांव में बने लर्निंग सेंटर का भी निरीक्षण किया और लोगों को जानकारी दी कि अब आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं है आपको सारी सुविधाएं गांव में बने लर्निंग सेंटर पर ही उपलब्ध हो जाएंगी जो काम जनसेवा केंद्रों में हो रहे हैं वही काम अब आपके गांव में बने लर्निंग सेंटर पर भी आसानी से हो जाएंगे आप लोगों को इधर उधर जाने की कोई जरूरत नहीं है आप लोगों की सारी सुविधाएं लर्निंग सेंटर पर मुहैया हो जाएंगी आलोक प्रेम नागर ने पूरे गांव का गश्त किया और स्वच्छता का जायजा लिया और सफाई देख कर पूरे गांव की तारीफ की इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह,संयुक्त सचिव भारत सरकार आलोक प्रेम नागर, पंचवटी निदेशक पंचायती  राज डॉ ब्रम्हादेव राम तिवारी  ,(भारत सरकार ) एवं मिशन निर्देशक स्वच्छ भारत मिशन उप.डी. पी.आर.ओ. प्रदीप कुमार, वी.डी.यो.भोलानाथ कनौजिया, ए.डी.ओ.पंचायत कमल किशोर शुक्ला, सचिव मुकेश बाजपेई और वात्सलय से विवेक, सफाई कर्मचारी आशीष त्रिपाठी,मनीष मिश्रा आलोक त्रिवेदी,बृजेश द्विवेदी,अखिलेश पाल, आशुतोष अवस्थी,रामनरेश, राजकिशोर और गांव के सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित रहे

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …