सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान बेरी गांव में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्व. बच्चे लाल चौधरी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। अवकाश प्राप्त शिक्षक दिनेश नारायण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने विचार रखा। मंत्री का जयकृष्ण पाठक, रामलोचन चौधरी, रमाकांत चौधरी व रमानंद चौधरी ने पाग-चादर माला से सम्मानित किया।
साथ ही साथ अनावरण कार्यक्रम सह सम्मान में मंत्री मदन सहनी द्वारा गांव के विद्वतजनों को मोमेंटो देकर तथा मैट्रिक इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरि की वर्षा कुमारी, रंजन कुमारी, मो. इकबाल, चंद्रास कुमार को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि के पहुंचने पर सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया। इसके उपरांत मंत्री मदन सहनी ने फीता काट कर प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया। उनके द्वारा श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. बच्चे लाल चौधरी के कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के गुमनाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को वर्तमान पीढ़ी के सामने लाना एक बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है। जिसे बच्चे लाल बाबू के पोतों ने करके दिखाया।
दरभंगा के प्रथम सांसद श्रीनारायण दास के पोते अजय किशोर ने महान स्वतंत्रता सेनानी स्व बच्चे लाल चौधरी के जीवनी पर प्रकाश डाला। अजय किशोर ने कायस्थों को भी जागने के लिए प्रेरित किया।
देखें वीडियो ☝️ अजय किशोर का पूरा भाषण…
उन्होंने कहा कि आज के कायस्थ राजनीति में नहीं जाते हैं नेता नहीं बनते हैं जिससे कायस्थ समाज आगे नहीं बढ़ पा रहा है ऐसे में कायस्थों को भी जागना होगा। सुप्त लोगों से समाज कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा इसलिए सभी को जागना होगा।
मुख्य अतिथि बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. बच्चे लाल चौधरी की आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में कहा कि देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जिनको भी जानकारी हो वे उनकी जीवनी को लेकर पुस्तक प्रकाशित करें ताकि और लोगों को भी उनके बारे में जानकारी मिल सके साथ ही देश की आजादी में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी गुमनामी के अंधेरे से बाहर निकल सकें।
इस अवसर पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि उनके समक्ष जब भी समाज के जागरूक लोगों ने किसी भी महान विभूति के बारे में चर्चा की और उनके नाम को सामने लाया उन्होंने हर संभव प्रयास कर ऐसे पुनीत कार्य को करने का काम किया है।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मंच से कहा कि अजय जी दरभंगा में जगह खोजकर देंगे तो वे सरकारी स्तर पर दरभंगा के प्रथम सांसद श्रीनारायण दास की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीनारायण दास लगातार 3 बार दरभंगा के सांसद रहने वाले भी पहले सांसद क्योंकि अभी तक कोई भी सांसद दरभंगा में लगातार 3 बार सांसद नहीं बना है।
देखें वीडियो ☝️ मंत्री मदन सहनी का Full Speech
मौके पर मंत्री ने कहा कि बेरि गांव की मिट्टी से आधे दर्जन से भी अधिक स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। देश की आजादी में इन महान विभूतियों का योगदान अविस्मरणीय है। दांडी यात्रा में बिहार से प्रतिनिधित्व करने वाले दांडी यात्री भी इसी गांव से गिरवरधारी चौधरी उर्फ कारो बाबू थे। ऐसे में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा गांव में लगाये जाने से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
स्व. बच्चे लाल चौधरी के पोते राजीव चौधरी ने बताया कि उनके पिता स्व. चतुरानंद चौधरी दादाजी का आदमकद प्रतिमा गांव में लगवाना चाहते थे लेकिन उनका स्वर्गवास हो गया। मुझे खुशी है कि मैंने अपने पिता के सपने को साकार किया।
उक्त कार्यक्रम में स्व. चतुरानन्द चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक लघुकथा ज्ञान कलश का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में नंदन कुमार दीप, सत्येंद्र कुमार सुमन, मो. गफ्फुर, विजन सिविल सर्विस सेंटर बंगाली टोला लहेरियासराय दरभंगा के निदेशक अजय किशोर समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।